logo

बगही ग्राम सभा अपने बदहाली पर बहा रहा है आंसू गांव की जनता को कूड़े और नालियों के गंदे पानी में जीने के लिए क्या जा रहा

बगही ग्राम सभा अपने बदहाली पर बहा रहा है आंसू गांव की जनता को कूड़े और नालियों के गंदे पानी में जीने के लिए किया जा रहा है मजबूर

बगही/सिसवा:- महराजगंज जनपद के अंतर्गत सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा बगही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है इस गांव में लोगो का दिन प्रतिदिन परेशानियां बढ़ती जा रही है और यहां की जनता को उसी के हालात पर जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है आए दिन यहां की जनता अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचने की कोशिश करती रहती है लेकिन प्रशासन तक आवाज शायद नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि आए दिन यहां की जनता कभी सफाई के लिए तो कभी नाली के मरम्मत के लिए ब्लॉक पर तो कभी सीडीओ ऑफिस तो कभी जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करती है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और आज भी देखा जाए तो गांव में बहादुर के घर से नरसिंह के घर तक नालियों का गंदा पानी गली में बह रहा है यहां लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि यहां पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है और नालियों का गंदा पानी पूरे गली में भरा पड़ा है क्या कहेगी जनता यहां के ग्राम प्रधान को जनता ने जिसको वोट देकर कुर्सी पर बैठाती है,
वही लोग जीतने के बाद जनता को परेशानियों का सामना करने के लिए छोड़ देते है ना तो जनता से कोई परेशानी पूछने वाला है और ना ही देखने वाला है क्योंकि कुर्सी मिलने के बाद लोग अपना जेब भरने में लगे रहते है तो वो जनता का क्या ख्याल रखेंगे और उनकी परेशानी क्यों देखेंगे क्योंकि ये लोग ये समझते है की मैं जो चाहु वो कर सकता हू और मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है और वो भी ऐसा इसलिए सोचते है क्योंकि प्रशासन भी इनके आगे घुटने टेक रखी है और शायद इसीलिए लोग कुर्सी पर बैठने के बाद जनता को कीडा मकोड़ा समझने लगते है और इसपे प्रशासन भी ध्यान नहीं देती है लेकिन बगही ग्राम सभा की जनता प्रशासन (सिक्रेटरी महोदय, एडीओ महोदय, बीडीओ महोदय, सीडीओ महोदय)से अपील करती है की इस ग्राम सभा पर ध्यान दिया जाए ताकि जनता की परेशानियों का निवारण हो सके और जनता हो भटकना ना पड़े।

64
14690 views
  
2 shares